Music Director Wajid Khan Coronavirus से संक्रमित होने के साथ ही इस बीमारी से भी जूझ रहे थे |Boldsky

2020-06-01 164

Music composer, director and singer Wajid Khan died at the age of 42 in the wee hours of Monday morning. He was tested positive for the novel coronavirus a few days ago, and was suffering from Covid-19. Wajid Khan, of the famous Sajid-Wajid music composer duo, was also suffering from kidney ailments and had undergone a kidney transplant a few months ago.

बॉलीवुड की दुनिया से एक और दुखद खबर मिली है. मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया है. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फिल्म इंडस्ट्री में साजिद-वाजिद की जोड़ी के रूप में मशहूर वाजिद खान को लेकर हस्तियों से लेकर उनके समर्थक तक शोक जाहिर कर रहे हैं.एक रिपोर्ट के अनुसार, वाजिद खान किडनी की बीमारियों से पीड़ित थे और उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 42 वर्षीय वाजिद खान को मुंबई के चेंबुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ महीने पहले ही उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. कुछ दिन पहले ही जांच में कोरोना संक्रमित भी पाया गया था.उनकी हालत बिगड़ गई और तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए क्योंकि किडनी की समस्या के कारण उनका इम्युनिटी लेवल बहुत कम हो गया था.

#WajidKhanDemise #WajidKhanKidneyTransplant #WajidKhanCoronavirus

Videos similaires